ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नोएडा में BMW कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, 5 साल की बच्ची की मौत, दो लोग घायल

नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे एक 5 साल की बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को...
Advertisement

नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे एक 5 साल की बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को इस घटना की पुष्टि की।

घटना उस समय हुई जब बच्ची अपने पिता और चाचा के साथ सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल से बाहर निकल रही थी। मृतक बच्ची की पहचान आयात के रूप में हुई है, जबकि घायल हुए दो लोगों के नाम गुल मोहम्मद और राजा बताए गए हैं।

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में कार चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों की पहचान यश शर्मा (22), निवासी सेक्टर-37 नोएडा, और अभिषेक रावत (22), निवासी सेक्टर-70 के रूप में हुई है। यह दोनों बीएमडब्ल्यू कार में सवार थे।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर लिया है, जिसकी रजिस्ट्रेशन हरियाणा राज्य में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

इस दुखद घटना ने इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Advertisement
Tags :
NCR news