मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

BMW Accident : स्ट्रेचर से हाथ बढ़ाकर संदीप कौर ने पति के बेजान चेहरे को छुआ, भावुक हुआ माहौल

दोनों स्ट्रेचर एक-दूसरे के बगल में रखे हुए थे, एक पर सिंह का शव था और दूसरे पर उनकी घायल पत्नी थीं
पीटीआई फोटो।
Advertisement

BMW Accident : बीएमडब्ल्यू कार दुर्घटना में जान गंवाने वाले नवजोत सिंह को मंगलवार को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय उनकी गंभीर रूप से घायल पत्नी संदीप कौर ने स्ट्रेचर पर लेटे लेटे ही पति के चेहरे पर हाथ फेरा और उन्होंने अंतिम विदाई दी।

2 दिन पहले दक्षिण दिल्ली में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने दंपति की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें नवजोत सिंह की मौत हो गई। वहीं संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। लगातार बह रहे आंसुओं और दर्द से कराह रही कौर ने स्ट्रेचर से हाथ बढ़ाकर अपने पति के बेजान चेहरे को छुआ। अस्पताल के कमरे में सन्नाटा पसरा था।

Advertisement

दोनों स्ट्रेचर एक-दूसरे के बगल में रखे हुए थे, एक पर सिंह का शव था और दूसरे पर उनकी घायल पत्नी थीं। आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव, 52 वर्षीय सिंह की मोटरसाइकिल को रविवार दोपहर दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सिंह के साथ उनकी पत्नी भी सवार थीं।

स्कूल शिक्षिका कौर को कई फ्रैक्चर हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है। परिवार के सदस्य सिंह के अंतिम संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए अस्पताल में कौर के कमरे में लाए थे।

Advertisement
Tags :
BMW AccidentDelhi PoliceGaganpreet MakkadNavjot SinghSandeep KaurTihar Jailगगनप्रीत मक्कड़तिहाड़ जेलदिल्ली पुलिसनवजोत सिंहबीएमडब्ल्यू हादसाभारतीय न्याय संहितासंदीप कौर
Show comments