गुजरात में बीएलओ ने आत्महत्या की, 'सुसाइड नोट' में एसआईआर ड्यूटी के तनाव का जिक्र
गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में शुक्रवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर (एसआईआर) के कार्य में लगे एक स्कूल शिक्षक, जो बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के रूप में तैनात थे, ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।...
Advertisement
गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में शुक्रवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर (एसआईआर) के कार्य में लगे एक स्कूल शिक्षक, जो बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के रूप में तैनात थे, ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। परिजनों का दावा है कि उन्होंने एक 'सुसाइड नोट' छोड़ा है, जिसमें 'मानसिक तनाव और कार्य के दबाव' को आत्महत्या की वजह बताया गया। एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षक अरविंद वढेर ने सुबह करीब साढ़े छह बजे कोडीनार तालुका के देवली गांव स्थित अपने घर में फांसी लगा ली। वढेर कोडीनार के छारा गांव के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे और हाल में उन्हें एसआईआर अभियान के लिए बीएलओ की ड्यूटी सौंपी गई थी।कथित 'सुसाइड नोट' में वढेर ने इस कदम के लिए एसआईआर की ड्यूटी को जिम्मेदार ठहराया। वधेर ने कथित तौर पर नोट में लिखा, 'अब मेरे लिए एसआईआर का यह काम करना असंभव है। मैं पिछले कुछ दिनों से थका हुआ और मानसिक रूप से तनावग्रस्त महसूस कर रहा हूं। कृपया हमारे बेटे का ख्याल रखें...मेरे पास यह कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।' गिर सोमनाथ जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी एनवी उपाध्याय ने कहा कि पुलिस आत्महत्या की घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
Advertisement
Advertisement
