Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहाली में IPL टिकट की कालाबाजारी, पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपी

मोहाली 30 मई (हप्र) IPL ticket black: मोहाली पुलिस ने IPL टिकटों की अवैध बिक्री से जुड़े एक कालाबाजारी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान नवीन पुत्र मदन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली 30 मई (हप्र)

IPL ticket black: मोहाली पुलिस ने IPL टिकटों की अवैध बिक्री से जुड़े एक कालाबाजारी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

आरोपियों की पहचान नवीन पुत्र मदन लाल निवासी पटियाला चौक, जींद, हरियाणा, दर्पण पुत्र नरेश कुमार निवासी नई दिल्ली और परहर्ष अनुराग पुत्र शंकर कुमार निवासी द्वारका, नई दिल्ली के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि मुल्लांपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) के तहत एफआईआर नंबर 91 दर्ज की गई है। यह गिरफ्तारी मुल्लांपुर के क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL 2025 के पहले क्वालीफ़ाई टी-20 मैच के दौरान की गई।

आरोपियों ने पहले से ही बड़ी संख्या में टिकट खरीद लिए थे और स्टेडियम परिसर के पास उन्हें ऊंचे दामों पर बेच रहे थे। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुल्ला पुर थाने की पुलिस टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने आगे बताया कि रैकेट में शामिल किसी बड़े नेटवर्क या सहयोगियों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। उन्होंने टिकट कालाबाजारी और अधिक पैसे वसूलने के अवैध काम में लगे लोगों को कड़ी चेतावनी भी दी और कहा कि वे तुरंत ऐसा न करें, नहीं तो सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करें।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि उन्हें नए क्रिकेट स्टेडियम के पास IPL मैच टिकटों की कालाबाजारी के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत एसएचओ मुल्लांपुर को 9203200009 और डीएसपी मुल्लांपुर को 7710111912 पर सूचित करें।

Advertisement
×