नयी दिल्ली, 9 फरवरी (एजेंसी)
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के एक दिन बाद रविवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि सक्सेना ने निवर्तमान मुख्यमंत्री को नयी सरकार के गठन तक पद पर बने रहने को कहा है। इस बीच, भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद अगले सप्ताह पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। भाजपा के विजयी उम्मीदवारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में प्रवेश वर्मा, बिजवासन के विधायक कैलाश गहलोत और गांधी नगर से निर्वाचित अरविंदर सिंह लवली शामिल थे। भाजपा दिल्ली में 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद सत्ता में लौटी है। वहीं आम आदमी पार्टी को 22 सीट पर जीत मिली, कांग्रेस इस चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पायी।