मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

BJP vs Congress : राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा - लाइट, कैमरा, इवेंट नहीं, इमोशन्स की पोलिटिक्स चाहिए

ऐसी राजनीति चाहिए जो 'इवेंट' की चमक से नहीं, आम जिंदगी की सच्चाई से जुड़ी हो : राहुल
Advertisement

नई दिल्ली, 5 जून (भाषा)

BJP vs Congress : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने "दोपहिया वाहनों, कारों की बिक्री और मोबाइल बाजार में गिरावट" को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश को ऐसी राजनीति चाहिए जो 'इवेंट' की चमक से नहीं, आम जिंदगी की सच्चाई से जुड़ी हो।

Advertisement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, "आंकड़े सच बोलते हैं। पिछले एक साल में दोपहिया वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत और कार की बिक्री 8.6 प्रतिशत घट गई है। वहीं मोबाइल मार्केट सात प्रतिशत गिर गया है।" उन्होंने दावा किया कि दूसरी तरफ, खर्च और कर्ज, दोनों लगातार बढ़ रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि मकान का किराया, घरेलू महंगाई, शिक्षा का खर्च, लगभग हर चीज़ महंगी होती जा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा, "ये सिर्फ़ आंकड़े नहीं हैं, ये उस आर्थिक दबाव की हक़ीक़त है जिसके नीचे हर आम भारतीय पिस रहा है।"

राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया, "हमें ऐसी राजनीति चाहिए जो इवेंट की चमक से नहीं, आम ज़िंदगी की सच्चाई से जुड़ी हो - जो सही सवाल पूछे, हालात को समझे और जिम्मेदारी से जवाब दे।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया, "हमें ऐसी अर्थव्यवस्था चाहिए जो हर भारतीय के लिए काम करे, न कि सिर्फ़ कुछ गिने-चुने पूंजीपतियों के लिए।"

Advertisement
Tags :
BJP vs CongressCentral GovernmentDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsLok Sabhamobile marketModi governmentPM Narendra ModiRahul Gandhitwo-wheelersकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार
Show comments