Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

BJP vs Congress : एसआईआर बहस के बीच राहुल के बाहर जाने पर भाजपा का वार, कहा- लीडर ऑफ पलायन

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ‘लीडर ऑफ पलायन' हैं: भाजपा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

BJP vs Congress : भाजपा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर वीरवार को निशाना साधते हुए उन्हें लीडर ऑफ पलायन कहा। गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को जब विपक्ष द्वारा एसआईआर पर लगाए गए आरोपों का बिंदुवार खंडन कर रहे थे, तब राहुल गांधी विरोध में निचले सदन से बहिर्गमन कर गए थे।

शाह ने बुधवार को लोकसभा में विपक्षी दलों द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस मुद्दे को इसलिए उठाया गया है क्योंकि वे अब ‘‘भ्रष्ट तरीकों'' से चुनाव नहीं जीत सकते हैं और कहा कि चुनावों में कांग्रेस की हार का कारण उसका नेतृत्व था, न कि ईवीएम या ‘‘वोट चोरी''।

Advertisement

गृह मंत्री ने अपने 90 मिनट के भाषण के दौरान विपक्ष द्वारा एसआईआर पर लगाए गए आरोपों का बिंदुवार खंडन किया, जिसमें गांधी ने उन्हें बीच में रोककर वोट चोरी पर उनके तीन संवाददाता सम्मेलनों पर उनसे बहस करने की चुनौती दी थी, जिससे दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई थी और कुछ समय बाद विपक्ष ने बहिर्गमन कर दिया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता जिस तरह से भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे, उससे यह स्पष्ट हो गया कि वह सदन में ‘‘लीडर ऑफ प्रोपगेंडा'' की भूमिका निभा रहे थे।

Advertisement

पूनावाला ने कहा कि गांधी लीडर ऑफ पलायन बन गए हैं क्योंकि वह गृह मंत्री के भाषण के बीच में ही सदन से भाग गए, जिसमें गृह मंत्री सरकार के खिलाफ उनके और अन्य विपक्षी सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों का बिंदुवार खंडन कर रहे थे। वह स्वयं चर्चा की मांग करते हैं और संसद में दूसरों को बहस के लिए चुनौती भी देते हैं। लेकिन जब चर्चा के दौरान तथ्यात्मक जवाब दिए जाते हैं और उनके झूठ का व्यवस्थित रूप से पर्दाफाश होता है, तो वह सदन से भाग जाते हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था, ‘डरो मत' लेकिन सच्चाई यह है कि अब हमें कहना होगा, ‘भागो मत' क्योंकि लोकसभा में विपक्ष के नेता सदन से भाग गए, और उन्होंने सच को न देखने, सच न बोलने और सच न सुनने की अपनी प्रवृत्ति को दोहराया। राहुल गांधी अब भी भ्रम की स्थिति में हैं। आजकल ‘जेन जेड' पीढ़ी के बीच यह शब्द काफी प्रचलित है। भ्रम का अर्थ है वह व्यक्ति जो भ्रम में जी रहा हो। उसके लिए कोई समाधान नहीं है। चुनाव के दौरान, वह कोलंबिया से होनोलूलू तक यात्रा करेंगे। और चुनाव हारने के बाद, वह कहेंगे, ‘‘निर्वाचन आयोग, आपने क्या किया?

Advertisement
×