मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हमारे उम्मीदवारों को धमका रही भाजपा : प्रशांत किशोर

बिहार चुनाव : जन सुराज पार्टी के तीन प्रत्याशी हटने को मजबूर
Patna, Oct 21 (ANI): Jan Suraaj Party Chief Prashant Kishor addresses a press conference on Bihar assembly elections, in Patna on Tuesday. (ANI Photo)
Advertisement

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने भाजपा के ‘दबाव’ में अपने नामांकन वापस ले लिए। पटना के शेखपुरा हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किशोर ने यह दावा भी किया कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) चुनाव हारने के डर से विपक्षी उम्मीदवारों को मैदान से हटने के लिए धमका रहा है। उन्होंने कहा, ‘जन सुराज को वोटकटवा बताने वाली भाजपा को असल में डर लग रहा है। भाजपा को महागठबंधन से नहीं, बल्कि जन सुराज से डर लग रहा है। इसका उदाहरण यह है कि पिछले चार दिनों में हमारे तीन घोषित उम्मीदवारों को नामांकन करने नहीं दिया गया।’

किशोर का कहना था, ‘लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। देश में इस तरह की कोई मिसाल नहीं रही है।’ उन्होंने निर्वाचन आयोग से उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

Advertisement

किशोर ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है, वे दानापुर, ब्रह्मपुर और गोपालगंज सीटों से मैदान में थे। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सूरत-मॉडल को दोहराने की कोशिश कर रही है, जहां उसके उम्मीदवार को निर्विरोध जीत मिली थी, क्योंकि बाकी सभी प्रत्याशियों को नाम वापस लेने के लिए मजबूर किया गया था।’

नीतीश ने महिला नेता को पहनाई माला, उठे सवाल

मुजफ्फरपुर (एजेंसी) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक चुनावी सभा के दौरान महिला उम्मीदवार को माला पहनाने पर जोर देकर और अपने करीबी सहयोगी को डांटकर अपने स्वास्थ्य को लेकर नयी अटकलों को जन्म दे दिया। चुनाव अभियान के दौरान जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा का नाम गलत उच्चारित करने पर भी वह चर्चा में रहे। नीतीश ने कहा कि यदि जनता राजग को जिताने का वादा करती है, तो वे इसे सुनिश्चित जीत का प्रतीक मानकर उम्मीदवारों को माला पहनाना चाहेंगे। सभा के दौरान जैसे ही वह माला लेकर भाजपा उम्मीदवार रमा निषाद की ओर बढ़े, तो वह असहज हो गईं। मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी संजय कुमार झा ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह नाराज हो गये और बोले, ‘तुम भी अजीब आदमी हो’। फिर उन्होंने रमा निषाद के गले में माला डाल दी। राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘वह सच में अजीब व्यक्ति हैं।’

नीतीश ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा : कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि बिहार में राजग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है और सरकार भी उन्हीं के नेतृत्व में बनेगी। अटकलों को खारिज करते हुए कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘राजग के मुख्यमंत्री पद का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं। गठबंधन के सभी घटक दल उनके नेतृत्व और अनुभव पर पूरा भरोसा रखते हैं।’

Advertisement
Show comments