Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा ने केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का किया वादा

दिल्ली चुनाव : 'संकल्प पत्र' का दूसरा भाग अनुराग ठाकुर ने किया जारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दिल्ली में मंगलवार को भाजपा का दूसरा संकल्प पत्र जारी करते पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य नेता। -मुकेश अग्रवाल
Advertisement
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (एजेंसी)

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र (घोषणापत्र) का दूसरा भाग जारी किया। उन्होंने कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की, जिनमें सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक जरूरतमंद छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा शामिल है। घोषणापत्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और राज्य पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन का भी वादा किया गया है, जिसमें दो प्रयासों के लिए 15 हजार रुपये की पेशकश की गयी है।

Advertisement

पार्टी ने भीमराव आंबेडकर स्टाइपेंड योजना के तहत, आईटीआई और पॉलिटेक्निक कौशल केंद्रों में तकनीकी पाठ्यक्रमों की शिक्षा लेने वाले अनुसूचित जाति समुदाय के छात्रों को हर महीने एक हजार रुपये का वजीफा देने की घोषणा की। भाजपा ने 10 लाख रुपये के जीवन बीमा और ड्राइवरों के लिए पांच लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का वादा करते हुए ऑटो-टैक्सी चालक कल्याण बोर्ड के गठन का भी वादा दिया है। इसी तरह, पार्टी ने घरेलू कामगारों के लिए कल्याण बोर्ड बनाने का भी वादा किया है, जिसमें समान बीमा लाभ हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगर भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आती है तो आप सरकार की ‘अनियमितताओं' और ‘घोटालों' की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करेगी।

ठाकुर ने दिल्ली में जल जीवन मिशन को लागू करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की और सत्ता में आने पर बुनियादी ढांचे में सुधार और कल्याण के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराई।

इससे पहले, 17 जनवरी को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के घोषणा पत्र का पहला हिस्सा जारी किया था। इसमें मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने का आश्वासन और 60-70 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये और 70 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए 3,000 रुपये की मासिक पेंशन जैसे वादे शामिल थे। महिलाओं के लिए पार्टी ने मातृ सुरक्षा वंदना योजना शुरू करने की घोषणा की थी, जिसके तहत छह पोषण किट और प्रत्येक गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाने का वादा शामिल है।

भाजपा के घोषणापत्र को केजरीवाल ने बताया ‘खतरनाक’

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा द्वारा जारी दोनों घोषणापत्र न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश के लिए खतरनाक हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो मुफ्त शिक्षा बंद कर देगी, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं खत्म कर देगी और दिल्ली में गरीबों के लिए जीना मुश्किल कर देगी। केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘भाजपा के घोषणापत्र में मुफ्त शिक्षा को केवल ‘जरूरतमंद’ छात्रों तक सीमित कर दिया गया है। वे सभी के लिए मुफ्त शिक्षा को खत्म करना चाहते हैं। भाजपा ने अपने पहले घोषणापत्र में मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की योजना की घोषणा की थी।’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा के प्रस्तावों से दिल्ली के मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की वित्तीय स्थिरता खत्म होने का खतरा है।

Advertisement
×