यूपी में BJP सांसद की बहन का उत्पीड़न, ससुर व देवर ने की मारपीट, बाथरूम का वीडियो बनाने का भी प्रयास
Uttar Pradesh Crime: पड़ोसी कासगंज जिले की सहावर थाना पुलिस ने फर्रुखाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मुकेश राजपूत की बहन से उत्पीड़न की शिकायत पर रविवार को उनके ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार अपनी शिकायत में सांसद की बहन रीना सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके ससुर लक्ष्मण सिंह, देवर राजेश और गिरीश ने उन पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
फर्रुखाबाद के BJP सांसद मुकेश राजपूत की बहन #कासगंज में रहती हैं
वह घर में नहा रही थी. ससुर,देवर ने छत से उनका वीडियो बनाया. विरोध में उन्हें गालियां मिली
घर से बाहर उन्होंने विरोध किया तो ससुर और दो देवरों ने उन्हें लाठी और लोहे की रॉड से पीटा, बाल पकड़कर घसीटा
FIR दर्ज है pic.twitter.com/tzUp73y7fh
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) September 7, 2025
उनका दावा है कि रविवार दोपहर जब वह बाथरूम में नहा रही थीं, तो उनके देवर गिरीश और ससुर लक्ष्मण सिंह ने खिड़की से उनका वीडियो बनाने की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया, तो उनके साथ कथित तौर पर गाली-गलौज और मारपीट की गई।
रीना सिंह का दावा है कि उनके ससुर ने अपनी लाइसेंसी राइफल निकाली और उन्हें धमकाते हुए कहा, ‘‘मैं तुम्हें गोली मार दूंगा।'' उनके ससुर ने कथित तौर पर उन्हें डंडे से भी मारा। सांसद की बहन ने आरोप लगाया कि उनके देवर राजेश ने उन पर धारदार चाकू से हमला किया, जिससे उनके हाथ में चोट आई, जबकि गिरीश ने भी उन पर लोहे की रॉड से हमला किया।
पुलिस को दी गई अपनी लिखित शिकायत में रीना सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद भी उन्हें धमकियां मिल रही हैं। सहावर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) चमन कुमार गोस्वामी ने बताया कि शिकायत के आधार पर लक्ष्मण सिंह, राजेश और गिरीश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा, ‘‘मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।''