ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

BJP Mission-2029 : हारी हुई 42 सीटों पर अब मंत्री और विधायक संभालेंगे मोर्चा, अपनाई जाएगी माइक्रो मैनेजमेंट

हर विधायक के हिस्से आएगी एक सीट, स्थानीय समस्याओं को करेंगे दूर, हारे हुए उम्मीदवारों को साथ लेकर प्लानिंग बनेंगे भाजपा विधायक
Advertisement

BJP Mission-2029 : हरियाणा भाजपा विधायक दल की मंगलवार को चंडीगढ़ में अहम बैठक होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों एवं सरकार की नीतियों पर चर्चा होगी। प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद भाजपा नियमित रूप से हर माह विधायक दल की बैठक कर रही है।

इस बार की बैठक इसलिए अहम है क्योंकि मुख्यमंत्री बैठक में विधायकों से सरकार के नौ माह के कार्यकाल को लेकर फीडबैक लेंगे। वहीं 2024 के विधानसभा चुनावों में हारी हुई सीटों को लेकर भी मंथन होगा। माना जा रहा है कि भाजपा ने अभी से ‘मिशन-2029’ यानी लगभग चार साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। हारी हुई 42 सीटों पर मोर्चाबंदी के लिए पार्टी के मंत्रियों व विधायकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

Advertisement

हर विधायक के हिस्से में एक हलका आएगा। इसके जरिये नायब सरकार विपक्ष के 42 हलकों में यह संदेश देने की कोशिश करेगी कि सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ और हरियाणा में एक समान विकास के अपने सिद्धांत पर कायम है। इन हलकों में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों की समस्याओं को सुनने और उन्हें दूर करने का जिम्मा मंत्रियों व विधायकों को सौंपा जाएगा। मंत्रियों व विधायकों को इन हलकों में जाना भी पड़ेगा।

विपक्ष के हलकों में दौरों के दौरान मंत्री और विधायक पार्टी के उम्मीदवारों के अलावा वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों को भी साथ रखेंगे। यहां बता दें कि पूर्व की मनोहर सरकार के समय भी यह फार्मूला अपनाया गया था। 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने नब्बे में से चालीस सीटों पर जीत हासिल की थी। बाकी की हारी हुई सीटों पर काम करने का जिम्मा उस समय भी मंत्रियों व विधायकों को दिया गया था। कुछ मंत्रियों के पास मनोहर सरकार के समय दो हलकों की जिम्मेदारी भी आई थी।

योजनाओं पर लेंगे रिपोर्ट

बैठक में मुख्यमंत्री विधायकों से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। उनसे फील्ड की रियल्टी जानेंगे ताकि किसी स्तर पर कमियां हैं तो उन्हें दूर किया जा सके। इसी तरह से 2024 के ‘संकल्प-पत्र’ में किए गए वादों को लेकर भी बातचीत हो सकती है। कई वादों को नायब सरकार पिछले नौ माह के कार्यकाल में पूरा कर चुकी है। वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का ऐलान मुख्यमंत्री पूर्व में ही कर चुके हैं।

सीएम के प्रवास पर भी चर्चा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी प्रदेश के सभी 22 जिलों में प्रवास करने का कार्यक्रम बनाया है। इस प्रवास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सांसद व विधायकों के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे और आम लोगों से भी संवाद करेंगे। हारी हुई 42 सीटों पर विधायकों की ड्यूटी लगने के बाद मुख्यमंत्री के जिला प्रवास के दौरान भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं के अलावा संबंधित हलके के प्रभारी मंत्री-विधायक भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार