भुवनेश्वर, 11 जुलाई (एजेंसी)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर छिड़े विवाद के बीच शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी आगामी विधानसभा चुनाव को ‘चोरी करने’ का प्रयास कर रही है। राहुल ने कहा कि बिहार में इस प्रयास को ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों द्वारा विफल किया जाएगा। दोनों शीर्ष नेताओं ने यहां ‘संविधान बचाओ समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित किया।
राहुल ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग भाजपा के हित में काम कर रहा है और अपना कर्तव्य नहीं निभा रहा है। खड़गे ने कहा कि लोगों मतदान के अधिकार को छीनने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में 85 लाख वोट को बदलकर वहां भाजपा ने सरकार बनाई। आज वही कोशिश बिहार में हो रही है।’ खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान से ‘धर्मनिरपेक्षता’ और ‘समाजवाद’ को हटाने का प्रयास कर रही है।