जनता और कांग्रेस नेताओं को डराने की कोशिश कर रही भाजपा : खड़गे
रायपुर, 7 जुलाई (एजेंसी)कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को अपने रायपुर दौरे के दौरान यहां साइंस कॉलेज मैदान में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर किसी को डराने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर चुनाव पूर्व किए गए अपने वादों से मुकरने का आरोप लगाते हुए लोगों से अपने ‘जल, जंगल और जमीन’ की रक्षा की लड़ाई में एकजुट रहने की अपील की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले बहुत सारे वादे करती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें भूल जाती है।
उन्होंने कहा था कि वह 15 लाख रुपये देंगे, दो करोड़ नौकरियां देंगे और एमएसपी दोगुना कर देंगे, पर कुछ नहीं मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों को लूट रही है।
उनके पास देश-विदेश का दौरा करने का समय है, लेकिन मणिपुर जाने का वक्त नहीं है, जहां मई 2023 से जातीय संघर्ष चल रहा है। जनसभा में खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने विरोधियों के खिलाफ ईडी और आईटी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है लेकिन हम कभी नहीं डरेंगे। उन्होंने हमारे तत्कालीन मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं को धमकाने की भी कोशिश की जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हैं।
नेशनल हेराल्ड में सोनिया-राहुल को फंसाने की साजिश की
कॉलेज मैदान में 'जय जवान-जय किसान-जय संविधान' नामक एक सभा को संबोधित करते हुए, राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि 'उन्होंने (भाजपा) नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल को भी फंसाने की कोशिश की। वे हमेशा कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। हर किसी को डराना उनकी आदत है। आप तभी बच पाएंगे जब आप डरेंगे नहीं । कांग्रेस ने नेता ने कहा, “अगर हमें अपने जल, जंगल, जमीन की रक्षा करनी है तो आप सभी को उनके (भाजपा) खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना होगा।
खड़गे ने पूछा- शाह बार-बार क्यों आ रहे छत्तीसगढ़
कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बार-बार छत्तीसगढ़ क्यों आ रहे हैं? क्या यह आपका घर है या आपका ससुराल?... राज्य के मुख्यमंत्री उनके (प्रधानमंत्री और गृह मंत्री) निर्देशों का पालन करते हैं। अगर वे कहते हैं उठो, तो वह उठ जाते हैं, अगर वे कहते हैं बैठो, तो वह बैठ जाते हैं। यह छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है।
यह उनका अपमान नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान है। खड़गे ने कहा बहुत सारे उद्योगपति केवल राज्य में कोयला और अन्य खनिज भंडारों को लूटने के लिए आ रहे हैं और उन्हें यहां के लोगों की कोई चिंता नहीं है। खड़गे ने कहा, मोदी और शाह उनका (उद्योगपतियों का) समर्थन करते रहे हैं। शाह प्राकृतिक संसाधनों की जांच करने के लिए यहां आते हैं।