मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सलमान खान के घर पर गोलीबारी मामला, बिश्नोई गिरोह के सदस्य की जमानत याचिका खारिज

विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं कराया गया है
Advertisement

महाराष्ट्र के मुंबई की एक विशेष अदालत ने पिछले साल अभिनेता सलमान खान के आवास पर हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य को जमानत देने से सोमवार को इनकार कर दिया।

महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत के न्यायाधीश महेश जाधव ने मोहम्मद रफीक सरदार चौधरी की ज़मानत याचिका खारिज कर दी। विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं कराया गया है। मुंबई के बांद्रा पश्चिम में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल 2024 की सुबह बाइक सवार दो व्यक्तियों विक्की गुप्ता और सागर पाल गोलीबारी कर फरार हो गए थे।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, चौधरी ने गोलीबारी से दो दिन पहले गैलेक्सी अपार्टमेंट की टोह ली थी, इलाके का वीडियो बनाया था और उसे मामले में वांछित आरोपी अनमोल बिश्नोई को भेजा था। चौधरी, गुप्ता और पाल के साथ-साथ इस मामले में सोनू कुमार बिश्नोई, मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। एक आरोपी अनुज कुमार थापन ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली। मामले में दायर आरोपपत्र में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई को वांछित आरोपी बताया है।

Advertisement
Tags :
bishnoi gangDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaharashtra Newssalman khanSalman Khan Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments