मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bird Flu Safety : बर्ड फ्लू की आहट पर सीएम योगी का एक्शन, प्राणी उद्यानों में जारी हाई अलर्ट

बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर प्राणी उद्यानों में सतर्कता बरती जाए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Advertisement

Bird Flu Safety : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एच5 एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के संभावित खतरे को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई के बुधवार को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों, पक्षी विहारों, राष्ट्रीय उद्यानों, आद्रभूमि क्षेत्रों और गो-आश्रय स्थलों में सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राणी उद्यान परिसरों को नियमित रूप से ‘सैनेटाइज' किया जाए, सभी वन्य जीवों और पक्षियों की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से हो और उनके आहार की गहन जांच के बाद ही भोजन उपलब्ध कराया जाए।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाड़ों में नियुक्त कर्मचारियों की ड्यूटी जोखिम के स्तर को देखते हुए तय की जाए, ताकि सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन हो सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी कर्मचारियों को एवियन इंफ्लुएंजा के लक्षण, संक्रमण के तरीके और उससे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी जाए, साथ ही उन्हें पीपीई किट सहित सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, जिससे वे सुरक्षित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें।

पोल्ट्री सेक्टर पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी पोल्ट्री फार्मों की मानकों के अनुरूप कड़ी निगरानी की जाए और पोल्ट्री उत्पादों के आवागमन पर निरंतर नियंत्रण रखा जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को यह भी निर्देश दिया कि एच5 एवियन इंफ्लुएंजा के मानव स्वास्थ्य पर संभावित प्रभावों का गहन अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि संक्रमण का कोई प्रकोप मानव समाज तक न पहुंच सके।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नयी दिल्ली, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, स्वास्थ्य मंत्रालय, मत्स्यपालन एवं डेयरी विभाग तथा भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर (बरेली) सहित अन्य राष्ट्रीय संस्थानों के साथ सतत संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों से प्राप्त सुझावों का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय पर, समन्वित और सख्त कार्रवाई ही इस संभावित संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को आपसी सहयोग और त्वरित सूचना साझा करने के साथ कार्य करना होगा, ताकि प्रदेश के नागरिकों और वन्य जीवों, दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Advertisement
Tags :
bird fluCM Yogi AdityanathDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsH5 Avian InfluenzaHindi Newslatest newsUP GovernmentUP newsuttar Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार