बिहार : युवती से एंबुलेंस में गैंग रेप
बिहार के गयाजी जिले में होमगार्ड भर्ती के दौरान बेहोश हुई एक युवती के साथ एंबुलेंस में गैंग रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पीड़िता द्वारा पहचाने गये दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इस मुद्दे पर सियासत भी गरमा गयी अौर राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में दरार नजर आई। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार की तीखी आलोचना की।
पुलिस के अनुसार, ‘24 जुलाई को जब युवती बेहोश हुई, तो उसे एंबुलेंस से गयाजी स्थित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। होश में आने पर उसने आरोप लगाया कि उसके साथ एंबुलेंस में बलात्कार किया गया।’ पुलिस ने एंबुलेंस के चालक और एक तकनीशियन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जवाब संतोषजनक न होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता की मेडिकल जांच पूरी हो गयी है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर हैशटैग ‘नीतीश सरकार हटाओ, बेटी बचाओ’ के साथ ‘राक्षस राज’ का आरोप लगाया।
ऐसी सरकार के समर्थन पर खेद : चिराग
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘दोषियों को भले ही पकड़ लिया गया हो, लेकिन प्रशासन ऐसे अपराधों को रोकने में असमर्थ है। स्थिति भयावह है और मुझे खेद है कि मैं एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में असमर्थ है।’