Bihar Voter Row : CEC ने राहुल को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, कहा- आरोपों पर शपथपत्र दो, नहीं तो रद्द समझो
राहुल गांधी अपने आरोपों पर सात दिन में शपथपत्र जमा करें : सीईसी
Bihar Voter Row : मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मतदाता सूची में अनियमितताओं के अपने आरोपों पर 7 दिन के भीतर शपथपत्र देना चाहिए। अन्यथा उनके ‘वोट चोरी' के दावे ‘‘निराधार और अमान्य'' माने जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नहीं है और शिकायत दर्ज कराना चाहता है तो वह केवल शपथ लेकर गवाह के रूप में ही ऐसा कर सकता है। ‘वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 31 जुलाई को प्रस्तुति के माध्यम से 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वोट ‘‘चोरी'' हुए थे। गांधी ने अन्य राज्यों में भी इसी तरह की अनियमितताओं का आरोप लगाया था।
कई राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने राहुल से अपने दावों पर शपथपत्र दाखिल करने को कहा था, लेकिन गांधी ने इनकार कर दिया। कुमार ने गांधी के आरोपों पर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, क्या निर्वाचन आयोग को शिकायतकर्ता द्वारा शपथपत्र दिए बिना 1.5 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी करना चाहिए? अगर 7 दिन के भीतर शपथपत्र नहीं दिया जाता है, तो दावे निराधार माने जाएंगे।
उन्होंने कहा कि निराधार आरोप लगाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए। कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि सूरज पूर्व दिशा में ही उगता है, किसी और जगह नहीं, सिर्फ इसलिए कि कोई ऐसा कहता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न तो आयोग और न ही मतदाता दोहरे मतदान तथा ‘‘वोट चोरी'' के आरोपों से डरते हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए ‘‘चुनाव चोरी'' करने की साजिश की जा रही है, लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं होने देगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बिहार के सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत से पहले आयोजित सभा में यह दावा भी किया कि अब सबको पता चल गया है कि पूरे देश में ‘‘वोट की चोरी'' की जा रही है।