मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bihar Voter List Dispute : बिहार वोटर लिस्ट में घुसपैठियों की एंट्री का पर्दाफाश, चुनाव आयोग की SIR रिपोर्ट से खुली पोल

बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान में बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी मिले: अधिकारी

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा)

Bihar Voter List Dispute : निर्वाचन आयोग के क्षेत्रीय अधिकारियों ने बिहार में मतदाता सूची के जारी के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत घर-घर जाकर जांच की और इस दौरान ‘‘बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमा'' के लोग मिले हैं।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उचित जांच के बाद 30 सितंबर को प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची में अवैध प्रवासियों के नाम शामिल नहीं किए जाएंगे।

रिपोर्ट का हवाला देते हुए, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि घर-घर जाकर की गई जांच के दौरान बूथ स्तर के अधिकारियों को ‘‘बड़ी संख्या में'' नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमा के लोग मिले हैं। निर्वाचन आयोग अंततः पूरे भारत में मतदाता सूचियों का एक विशेष गहन पुनरीक्षण करेगा ताकि विदेशी अवैध प्रवासियों के जन्मस्थान की जांच करके उन्हें बाहर निकाला जा सके।

बिहार में इसी साल चुनाव होने वाले हैं, जबकि अन्य पांच राज्यों असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। हाल में विभिन्न राज्यों में बांग्लादेश और म्यांमा सहित अवैध विदेशी प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के बाद यह कदम खास महत्व रखता है।

Tags :
BangladeshiBihar Voter ListBihar Voter List DisputeDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElection CommissionHindi NewsIllegal Migrantlatest newsMyanmarNepaliदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार