Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bihar Vote Row : 'वोट चोरी नहीं सहेंगे'... कांग्रेस की चेतावनी, पटना बैठक में होगी बड़ी चर्चा

कांग्रेस कार्य समिति की 24 सितंबर को पटना में बैठक, विधानसभा चुनाव और "वोट चोरी" पर होगी चर्चा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Bihar Vote Row : कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आगामी 24 सितंबर को पटना में होगी, जिसमें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा के साथ ही "वोट चोरी" के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने के अभियान को तेज करने पर मंत्रणा कर सकता है।

सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कार्य समिति कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई है। यह विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी, जिसमें स्थायी आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी की राज्य इकाइयों के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता भी भाग लेंगे।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, बैठक में बिहार, पार्टी की चुनाव प्रचार से जुड़ी रणनीति, भविष्य के चुनावों और कथित "वोट चोरी" के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित रहने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि कार्य समिति की बैठक 24 सितंबर को सुबह 10 बजे होगी। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।

Advertisement

यह बैठक महागठबंधन के सहयोगियों में सीट बंटवारे पर बातचीत के बीच और कथित "वोट चोरी" के खिलाफ राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद हो रही है। राहुल गांधी की यात्रा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने और चुनाव की तैयारियों से संदर्भ में सफल माना जा रहा है। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

Advertisement
×