Bihar Vote Dispute : एसआईआर पर गरजीं प्रियंका, कहा - अब बहस से भागना नहीं चलेगा, इस पर होनी चाहिए चर्चा
एसआईआर का मुद्दा बहुत बड़ा, इस पर चर्चा होनी चाहिए: प्रियंका गांधी
Advertisement
Bihar Vote Dispute : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को कहा कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मुद्दा ‘बहुत बड़ा' है और इस पर सरकार को संसद में चर्चा करानी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि जब मतदाता सूचियों में यह सब किया जा रहा है तो विपक्ष इस विषय को क्यों नहीं उठाए? केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह (एसआईआर) बहुत बड़ा मुद्दा है...सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए।''
Advertisement
विपक्ष के सांसद एसआईआर पर चर्चा की मांग करते हुए पिछले कुछ दिन से संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह विरोध जता रहे हैं। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण विपक्षी सांसदों ने आज संसद परिसर में एसआईआर के मुद्दे पर प्रदर्शन नहीं किया।
Advertisement