मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजद-कांग्रेस के कुशासन में बिहार ने बहुत कष्ट झेला : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की तुलना कथित तौर पर ‘बीड़ी’ से करने के लिए सोमवार को कांग्रेस की आलोचना की और इसे बिहारियों का अपमान करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णिया में विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ। -प्रेट्र
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की तुलना कथित तौर पर ‘बीड़ी’ से करने के लिए सोमवार को कांग्रेस की आलोचना की और इसे बिहारियों का अपमान करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को करारा जवाब देंगे।

यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की केरल इकाई के एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दावा किया, ‘कांग्रेस नेता कहते हैं कि ‘बीड़ी’ और बिहार का नाम ‘बी’ से शुरू होता है। यह राज्य और उसकी जनता का सरासर अपमान है।’

Advertisement

मोदी ने कहा कि बिहार ने राजद और कांग्रेस के कुशासन के कारण बहुत कष्ट झेला है। वे राज्य का विकास पचा नहीं पा रहे। माताएं और बहनें चुनाव में विपक्ष को करारा जवाब देंगी। मोदी ने विपक्ष पर राज्य में घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि राजग सरकार उन्हें बाहर करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने देश के विकास, सुरक्षा और संरक्षा में हमेशा अहम भूमिका निभाई है।

नीतीश बोले- अब राजग के साथ ही रहूंगा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ ही रहेंगे। कुमार ने कुछ समय के लिए राजद-कांग्रेस गठबंधन में शामिल होने पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद-कांग्रेस ने सत्ता में साझेदारी का हमेशा दुरुपयोग किया है। रैली में उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘लल्लन’ की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘अपनी ही पार्टी के कुछ साथियों के कहने पर मैं एक-दो बार दूसरी तरफ चला गया था। उन साथियों में से एक यहीं बैठे हैं। लेकिन, वो अब बीती बात हो गई। ... अब मैं वापस आ गया हूं और अब कहीं नहीं जाऊंगा।’

Advertisement
Show comments