मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bihar SIR Row : अखिलेश का EC से सवाल- कर्तव्य निभाते जान गंवाने वालों को कब मिलेगा न्याय?

अखिलेश ने निर्वाचन आयोग से मृत अधिकारियों के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की
Advertisement

Bihar SIR Row : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से अपील की कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान ‘‘मानसिक और शारीरिक रूप से आहत'' होकर अपनी जान गंवाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए।

सपा प्रमुख ने इन मृतकों के परिजनों के लिए सपा की तरफ से दो-दो लाख रुपये देने की भी घोषणा की। यादव ने ‘एक्स' पर कहा कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर के दौरान मानसिक और शारीरिक रूप से आहत होने के कारण जिन लोगों की जान जा रही है, उनके लिए निर्वाचन आयोग से ये सीधी अपील है कि वो एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे।

Advertisement

उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से मृतकों के आश्रितों की सहायता की घोषणा करते हुए कहा कि हम भी प्रत्येक मृतक के आश्रित को दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का संकल्प लेते हैं। यादव ने फतेहपुर की एक खबर का वीडियो भी साझा किया जिसमें दिखाया गया कि एक लेखपाल ने कथित रूप से काम का अत्यधिक दबाव होने के कारण अपनी शादी से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, बिंदकी तहसील के खजुआ ब्लॉक में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार का शव मंगलवार सुबह उनके कमरे में लटका मिला। सुधीर को हाल ही में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर जिम्मेदारियां दी गई थीं। सुधीर की मंगेतर काजल ने कहा कि उन पर काम का बहुत अधिक दबाव था, जिससे वह काफी परेशान रहते थे।

Advertisement
Tags :
Akhilesh YadavBihar SIR RowDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElection CommissionHindi Newslatest newsSamajwadi PartySIRSPuttar Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments