मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bihar Residence Dispute : अब कुत्ते भी मांग रहे निवास प्रमाण पत्र, नवादा में 'डॉगेश बाबू' ने दिया आवेदन

बिहार के नवादा में अब 'डॉगेश बाबू' ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया
Advertisement

Bihar Residence Dispute : बिहार के नवादा जिले में ‘डॉगेश बाबू' के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन किया गया है। इससे पहले, राजधानी पटना में ‘डॉग बाबू' के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी किए जाने का मामला सामने आया था। ‘डॉगेश बाबू' के नाम से निवास पत्र जारी करने के लिए आवेदन मिलने की जानकारी 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी और नवादा के वर्तमान जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने सोशल मीडिया पर यह दी।

प्रकाश ने ‘एक्स' पर आवेदन का ‘स्क्रीनशॉट' साझा करते हुए लिखा, “ ‘कॉपी कैट'... या यह कहूं कि ‘कॉपी डॉग', सिरदला, रजौली से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की कोशिश की, लेकिन पकड़े गए। इस घटिया और घिसी-पिटी कोशिश के लिए प्राथमिकी दर्ज की जा रही है...।”

Advertisement

उन्नतीस जुलाई को दिए गए आवेदन में एक कुत्ते की तस्वीर है, जिसमें माता-पिता का नाम ‘डॉगेश के पापा' और ‘डॉगेश की मम्मी' बताया गया है। झारखंड की सीमा से लगे नवादा को साइबर धोखाधड़ी के मामले में कुख्यात होने के कारण “बिहार का जामताड़ा” भी कहा जाता है। बिहार में एक हफ्ते से भी कम समय में यह इस तरह का तीसरा मामला है।

इससे पहले, मसौढ़ी में ‘डॉग बाबू' और पूर्वी चंपारण में ‘सोनालिका ट्रैक्टर' के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन आए थे। पूर्वी चंपारण में किए गए आवेदन में एक भोजपुरी अभिनेत्री की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। सभी मामलों में आवेदकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अब साइबर विशेषज्ञों की मदद से उनका पता लगाया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कारण निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदनों में बढ़ोतरी हुई है, जो निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीकार किए जाने वाले 11 दस्तावेजों में से एक है।

Advertisement
Tags :
Bihar Dog Babu ResidenceBihar NewsBihar Residence DisputeBihar Residence Dogesh BabuDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार