Bihar Politics बिहार को 'क्राइम कैपिटल' बना दिया जदयू-भाजपा ने : खड़गे
नयी दिल्ली, 8 जुलाई (भाषा)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों दलों की 'ठगबंधन सरकार' ने राज्य को देश की 'क्राइम कैपिटल; बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
खड़गे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “बिहार में अवसरवादी डबल इंजन सरकार ने क़ानून व्यवस्था को पूरी तरह तबाह कर दिया है। पिछले छह महीनों में आठ कारोबारियों की हत्या हो चुकी है और पुलिसकर्मियों पर भी पांच बार हमले हुए हैं। सोमवार को ही अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई, जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल थे।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जदयू-भाजपा के ठगबंधन ने मिलकर बिहार की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बदतर कर दिया है। मोदी सरकार के अपने ही आंकड़े बताते हैं कि राज्य में गरीबी चरम पर है और निवेश सिर्फ कागज़ों पर दिख रहा है।
खड़गे ने दावा किया, “बिहार इस बार बदलाव के लिए तैयार है। 'इंडिया' गठबंधन राज्य में नई दिशा और विकास लेकर आएगा।