मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bihar News : राबड़ी देवी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, बोलीं- केस दूसरी अदालत भेजे जाएं

राबड़ी देवी ने सीबीआई, ईडी मामलों को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया
Advertisement

Bihar News : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने खिलाफ दर्ज सीबीआई और ईडी के मामलों को किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध करते हुए सोमवार को एक याचिका दायर की और कहा कि उन्हें आशंका है कि ‘‘निष्पक्ष न्याय'' नहीं मिलेगा।

राबड़ी देवी को चार मामलों में आरोपी बनाया गया है जिनमें नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी घोटाला मामला शामिल है, जिनकी सुनवाई विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने कर रहे हैं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष दायर की गई याचिका में कहा गया है कि आवेदक (देवी) को यह आशंका है कि विशेष न्यायाधीश द्वारा निष्पक्ष न्याय नहीं किया जाएगा।

Advertisement

कार्यवाही के दौरान विशेष न्यायाधीश का आचरण अभियोजन पक्ष की ओर झुका हुआ और पक्षपाती प्रतीत होता है, जो मामले की कार्यवाही और पूर्व में पारित आदेशों की कई घटनाओं से दिखाई देता है। याचिका में दावा किया गया कि ‘‘पक्षपात की उचित आशंका'' है और न्याय के हित में मामलों को सक्षम क्षेत्राधिकार वाले किसी अन्य न्यायालय में स्थानांतरित किया जाना आवश्यक है। अदालत इस मामले पर आज सुनवाई कर सकती है।

Advertisement
Tags :
BiharBihar KhabarBihar NewsCBIDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEDHindi Newslatest newsRabri Deviदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments