Bihar News : राबड़ी देवी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, बोलीं- केस दूसरी अदालत भेजे जाएं
Bihar News : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने खिलाफ दर्ज सीबीआई और ईडी के मामलों को किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध करते हुए सोमवार को एक याचिका दायर की और कहा कि उन्हें आशंका है कि ‘‘निष्पक्ष न्याय'' नहीं मिलेगा।
राबड़ी देवी को चार मामलों में आरोपी बनाया गया है जिनमें नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी घोटाला मामला शामिल है, जिनकी सुनवाई विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने कर रहे हैं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष दायर की गई याचिका में कहा गया है कि आवेदक (देवी) को यह आशंका है कि विशेष न्यायाधीश द्वारा निष्पक्ष न्याय नहीं किया जाएगा।
कार्यवाही के दौरान विशेष न्यायाधीश का आचरण अभियोजन पक्ष की ओर झुका हुआ और पक्षपाती प्रतीत होता है, जो मामले की कार्यवाही और पूर्व में पारित आदेशों की कई घटनाओं से दिखाई देता है। याचिका में दावा किया गया कि ‘‘पक्षपात की उचित आशंका'' है और न्याय के हित में मामलों को सक्षम क्षेत्राधिकार वाले किसी अन्य न्यायालय में स्थानांतरित किया जाना आवश्यक है। अदालत इस मामले पर आज सुनवाई कर सकती है।
