Bihar News : रोहतास में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने बारडीहा गांव से 17 लड़कियों को कराया मुक्त
बिहार के रोहतास में 17 लड़कियां मुक्त कराई गईं
Advertisement
Bihar News : बिहार के रोहतास जिले में बुधवार को कुल 17 लड़कियों को मुक्त कराया गया। बिक्रमगंज के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संकेत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नासरीगंज थाने के बारडीहा गांव में छापेमारी की गई।
उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि नाबालिग लड़कियों को अन्य राज्यों से ऑर्केस्ट्रा नृत्य और अन्य अनैतिक कार्यों के लिए लाया जा रहा है। कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में लड़कियां नाबालिग प्रतीत होती है।
Advertisement
उन्हें विस्तृत जांच और बयान दर्ज कराने के लिए बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) भेज दिया गया है। इसके बाद उन्हें मोहनिया में स्थित बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। इस संबंध में तीन स्थानीय निवासियों को गिरफ्तार किया गया है।
Advertisement
