Bihar Government formation: बिहार में 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण, BJP विधायकों की बैठक कल
Bihar Government formation: बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को 243 में से 202 सीटों के ऐतिहासिक जनादेश के बाद 20 नवंबर को शपथ ग्रहण की तैयारी हो रही है। दिल्ली में मौजूद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बताया कि समारोह की तारीख तय हो चुकी है, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है।
मांझी ने अनुमान लगाया कि नई कैबिनेट में करीब 35 मंत्री होंगे 14-15 बीजेपी से, 12-13 जेडीयू से, 3 एलजेपीआरवी से और HAM व राष्ट्रीय लोक मंच से एक-एक मंत्री शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के प्रति सहयोग को दिया। मांझी ने कहा कि महिलाओं ने भारी संख्या में NDA के पक्ष में मतदान किया।
उधर, बीजेपी विधायक दल की बैठक कल पटना में होगी, जिसमें नेता का चयन किया जाएगा। इसके बाद NDA अपना नेता चुनेगा। सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, जैसा कि 14 नवंबर की विजय सभा में पीएम मोदी ने भी उनके नेतृत्व की सराहना की थी।
