Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bihar Elections : कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों के नामों पर की चर्चा, राहुल गांधी डिजिटल रूप से हुए शामिल 

पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था और 19 सीट जीती थीं

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Bihar Elections : कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन बैठक में उपस्थित थे।

राहुल गांधी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में डिजिटल रूप से शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने उन विधानसभा सीट के लिए 50 से अधिक उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की, जिन पर पार्टी चुनाव लड़ सकती है। कांग्रेस को 2020 के विधानसभा चुनाव में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पिछली बार की तुलना में कम सीट मिलने की संभावना है।

Advertisement

पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था और 19 सीट जीती थीं। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल की उपस्थिति में बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

Advertisement

इस बैठक में कांग्रेस की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। यह सीईसी की दूसरी बैठक है, जिसमें कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की। यह बैठक बिहार में विपक्षी महागठबंधन के बुधवार को होने वाली सीट बंटवारे की संभावित घोषणा से पहले हुई।

बैठक में उपस्थित लोगों में सीईसी सदस्य अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, टीएस सिंहदेव, के जे जॉर्ज, अमी याग्निक और पीएल पूनिया शामिल थे। सीईसी की बैठक के दौरान बिहार के लिए एआईसीसी प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रमुख राजेश राम और शकील अहमद खान भी उपस्थित थे।

Advertisement
×