Bihar Elections : जन्मदिन शुभकामनाओं पर तेजस्वी यादव ने कहा- सरकार बनने पर दूंगा ‘रिटर्न गिफ्ट'
मर्थकों ने इस मौके पर उनके 36वें जन्मदिन पर बड़ी संख्या में दीं शुभकामनाएं
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन रविवार को इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने समर्थकों से वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद उन्हें “रिटर्न गिफ्ट” देंगे। समर्थकों ने उनके 36वें जन्मदिन पर बड़ी संख्या में शुभकामनाएं दीं।
तेजस्वी जब रविवार सुबह रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट पर प्रचार शुरू करने पहुंचे, तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुये जन्मदिन का केक काटकर किया। सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता ने कहा कि आप सभी को जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं वादा करता हूं कि 14 नवंबर को मतगणना के बाद जब हमारी सरकार बनेगी, तो मैं आप सभी को ‘रिटर्न गिफ्ट' दूंगा।
विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आपने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 20 साल तक मौका दिया है। अब मुझे एक मौका दीजिए- मैं 20 महीने में ही अपना काम साबित कर दूंगा। यादव ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि मुझे माफ कीजिए, आज मेरे 17 कार्यक्रम तय हैं, इसलिए लंबा नहीं बोल पाऊंगा।
उन्होंने अपने पुराने वादों को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही महिलाओं के लिए भत्ता योजना भी शुरू की जाएगी।

