मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bihar Elections: तेजस्वी यादव का वादा- जीते तो पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, 50 लाख बीमा कवर मिलेगा

Bihar Elections: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता व इंडिया गठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को कहा कि यदि बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन (INDIA Alliance) की सरकार बनती है, तो पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj System)...
Advertisement

Bihar Elections: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता व इंडिया गठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को कहा कि यदि बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन (INDIA Alliance) की सरकार बनती है, तो पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj System) के निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिया जाने वाला भत्ता (allowance) दोगुना किया जाएगा।

तेजस्वी ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं (Panchayati Raj Institutions) के प्रतिनिधियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर (insurance cover) और पेंशन (pension) भी प्रदान की जाएगी।

Advertisement

बिहार में पंचायती राज व्यवस्था तीन स्तरीय है — जिला परिषद (Zila Parishad), पंचायत समिति (Panchayat Samiti) और ग्राम पंचायत (Gram Panchayat)। इनके प्रमुखों को क्रमशः ‘अध्यक्ष’ (Chairperson), ‘प्रमुख’ (Head) और ‘मुखिया’ (Village Chief) कहा जाता है।

तेजस्वी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, “अगर इंडिया गठबंधन (INDIA bloc) को सत्ता में आने का जनादेश मिला, तो राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System - PDS) के डीलरों का मार्जिन मनी (margin money) प्रति क्विंटल के हिसाब से भी काफी बढ़ाया जाएगा।”

उन्होंने यह भी घोषणा की कि नाई, कुम्हार और बढ़ई समुदाय से जुड़े लोगों को राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण (interest-free loan up to 5 lakh) उपलब्ध कराया जाएगा।

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की 243 सीटों  पर दो चरणों में छह और 11 नवंबर (6 & 11 November) को मतदान होगा तथा परिणामों की घोषणा (results announcement) 14 नवंबर को की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Bihar electionsBihar NewsHindi NewsRJD's promiseTejashwi Yadavआरजेडी का वादातेजस्वी यादवबिहार चुनावबिहार समाचारहिंदी समाचार
Show comments