मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bihar Elections: प्रियंका गांधी बोलीं- PM को ‘अपमान मंत्रालय' बना लेना चाहिए, ताकि उनका समय व्यर्थ न हो

Priyanka Gandhi Bihar rally: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अलग से एक ‘अपमान मंत्रालय' बनाना चाहिए ताकि वह बार-बार ‘अपमान की सूचियां' बनाने में जो समय बर्बाद...
रैली को संबोधित करतीं प्रियंका गांधी। वीडियोग्रैब
Advertisement

Priyanka Gandhi Bihar rally: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अलग से एक ‘अपमान मंत्रालय' बनाना चाहिए ताकि वह बार-बार ‘अपमान की सूचियां' बनाने में जो समय बर्बाद करते हैं, वो न करें।

Advertisement

उन्होंने बिहार के सहरसा जिले के सोनबरसा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री चुनावी सभाओं में काम की बात नहीं, बल्कि विपक्षी दलों पर ‘अपमान करने' के आरोप लगाते हैं। प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि बिहार की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं, बल्कि केंद्र चला रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री हमेशा अतीत की बात करते हैं...ये लोग हमेशा कहीं न कहीं से किसी के अपमान की बात निकाल लेते हैं। कर्नाटक में कहा कि विपक्ष ने कर्नाटक का अपमान किया। पश्चिम बंगाल में गए तो पश्चिम बंगाल के अपमान की बात की। बिहार में कह रहे हैं कि विपक्षी दल बिहार का अपमान कर रहे हैं।''

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘मेरा सुझाव है कि प्रधानमंत्री एक नया मंत्रालय बना दें और उसका नाम ‘अपमान मंत्रालय' रखें ताकि उनका समय व्यर्थ न हो। वह बड़ी-बड़ी सूचियां निकाल देते हैं कि इसने गाली दी, उसने गाली दी, अपमान किया। वह खुद क्या सूची बनाएंगे, यह ‘अपमान मंत्रालय' बना देगा।''

प्रियंका गांधी ने दावा किया कि बिहार में 65 लाख से ज्यादा लोगों के वोट काट दिए गए, जिसका मतलब है कि इन लोगों के अधिकार ख़त्म कर दिए गए। उनका कहना था, ‘‘वोट जनता को कई सारे अधिकार देता है और अगर यही चला जाएगा तो आपके पास कुछ नहीं बचेगा। वोट चोरी जनता के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है।''

कांग्रेस नेता ने बिहार सरकार की महिलाओं से संबंधित योजना का हवाला देते हुए कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार बिहार चुनाव से हफ्ते भर पहले महिलाओं को 10 हजार रुपये देने की घोषणा करते हैं। ये 10 हजार रुपये, 20 साल से कहां थे?'' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और जनता दल (यू) की नीयत साफ नहीं है। प्रियंका गांधी ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘इनकी नीयत को पहचानो। इनसे 10 हजार रुपये ले लो, लेकिन इन्हें अपना वोट मत दो।''

Advertisement
Tags :
Bihar electionsBihar Newscongress vs modiHindi NewsPriyanka Gandhiकांग्रेस बनाम मोदीप्रियंका गांधीबिहार चुनावबिहार समाचारहिंदी समाचार
Show comments