Bihar Elections Phase 1 Voting: 121 सीटों पर मतदान शुरू, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
Bihar Elections Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। मतदान शाम 5 बजे...
Advertisement
Bihar Elections Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा।
पहले चरण में 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जहां कुल 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ये मतदाता 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
Advertisement
इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है, जिनमें महागठबंधन (INDIA bloc) के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और भाजपा के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
Advertisement
