बिहार चुनाव : मोदी कर्पूरी ग्राम से करेंगे प्रचार अभियान की शुरुआत
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, प्रधानमंत्री समस्तीपुर में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर उसी दिन बेगूसराय में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे। जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्तूबर को दोबारा बिहार आएंगे और छपरा तथा मुजफ्फरपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
गिरिराज सिंह की विवादित टिप्पणी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर इस टिप्पणी पर सियासी विवाद खड़ा हो गया है कि उन्हें ‘नमकहरामों' के वोट की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह टिप्पणी शनिवार को बिहार के अरवल जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की। बेगूसराय से भाजपा सांसद ने कहा, ‘मुस्लिम हमारी सभी केंद्रीय योजनाओं का लाभ तो लेते हैं, लेकिन हमें वोट नहीं देते। ऐसे लोगों को ‘नमकहराम' कहा जाता है।'
गिरिराज सिंह के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘यह सर्वविदित है कि भाजपा नेता हिंदू-मुस्लिम के अलावा कुछ और बोल ही नहीं सकते। वे बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा या स्वास्थ्य जैसे असली मुद्दों पर बात नहीं करते।'