मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bihar Elections Expelled : चुनाव से पहले भाजपा में बड़ी कार्रवाई, विधायक समेत 6 नेताओं को किया निष्कासित

भाजपा ने ‘विरोधी गतिविधियों' के लिए विधायक समेत छह नेताओं को निष्कासित किया
Advertisement

Bihar Elections Expelled : बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी के छह नेताओं को निष्कासित कर दिया, जिनमें कहलगांव के विधायक पवन यादव भी शामिल हैं। इन पर विधानसभा चुनाव के दौरान ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों' में शामिल होने का आरोप है।

पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि निष्कासित सभी नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित किया गया है। बयान में आगे कहा गया है कि चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशियों के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर पार्टी ने इन छह नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि निवर्तमान विधानसभा के मौजूदा विधायक पवन यादव, जिन्हें इस बार टिकट नहीं दिया गया था, कहलगांव सीट से राजग उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। अन्य निष्कासित नेताओं में सन्नी यादव, श्रवण कुशवाहा, उत्तम चौधरी, मारुति नंदन मारुति और पवन चौधरी शामिल हैं।

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ये नेता राजग के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध तथा पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे थे। गौरतलब है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे तथा 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

Advertisement
Tags :
BiharBihar assembly electionsBihar Assembly Elections 2025Bihar electionsBihar elections expelledDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार
Show comments