भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें 13 मंत्रियों और नौ महिलाओं के नाम शामिल हैं। पार्टी ने 48 मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका दिया है। वहीं, सात बार पटना साहिब से विधायक रह चुके विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह हाईकोर्ट के वकील एवं भाजपा नेता रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। कुम्हरार सीट से पांच बार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा का टिकट भी काटा गया है। उनकी जगह प्रदेश भाजपा के पूर्व महासचिव संजय गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर और पूर्व उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को लखीसराय से प्रत्याशी बनाया गया है।औराई से विधायक व पूर्व मंत्री रामसूरत राय के समर्थकों ने टिकट नहीं मिलने पर प्रदेश मुख्यालय में हंगामा किया और पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। भाजपा में सोमवार को शामिल हुए पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त सुजीत कुमार सिंह को दरभंगा जिले की गौड़ाबौरम सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इस सीट से उनकी पत्नी स्वर्णा सिंह मौजूदा विधायक हैं। वर्तमान मंत्री मोतीलाल प्रसाद का टिकट काट दिया गया है, जो रीगा (पश्चिम चंपारण) से विधायक हैं। इसी तरह पूर्व मंत्री व विधायक रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान और अमरेंद्र प्रसाद सिंह को भी टिकट नहीं दिया गया है। जातिगत समीकरण के अनुसार, भाजपा की पहली सूची में सबसे अधिक 15 राजपूत उम्मीदवार हैं। इनके अलावा 12 वैश्य, 11 भूमिहार, सात ब्राह्मण, छह कुशवाहा (कोयरी), पांच यादव, दो कुर्मी और एक कायस्थ उम्मीदवार के नाम शामिल हैं।
लोक गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में शामिल
प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गईं। पटना में आयोजित समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई। राजद के विधायक भरत बिंद भी भाजपा में शामिल हुए। जायसवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में विपक्षी महागठबंधन के कई अन्य नेता भी भाजपा में शामिल होंगे।
तेजस्वी के हस्तक्षेप के बाद लालू ने टिकट वितरण रोका
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार शाम कुछ उम्मीदवारों को पार्टी का चुनाव चिन्ह सौंपते हुए टिकट बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी। लेकिन देर रात दिल्ली से लौटे तेजस्वी यादव के हस्तक्षेप के बाद टिकट वितरण की प्रक्रिया तत्काल रोक दी गई। देर रात उन उम्मीदवारों से टिकट वापस ले लिए गए, जिन्हें पहले प्रतीक दिए गए थे। राजद सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी ने अपने पिता से कहा कि पार्टी उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने की तस्वीरें और वीडियो ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दलों को गलत संदेश दे सकते हैं, क्योंकि सीट बंटवारे पर सहमति अभी नहीं बनी है।
टिकट के लिए जदयू विधायक का सीएम आवास पर धरना :
जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास के बाहर टिकट की मांग को लेकर धरना दिया। गोपालपुर से लगातार चार बार के विधायक मंडल अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास के सामने पहुंचे और नारेबाजी करने लगे।