Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bihar Elections : दो विधायक समेत 27 नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में राजद से निष्कासित

राजद ने कहा कि उनका यह आचरण संगठन की साख को नुकसान पहुंचाने वाला है

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राज्य का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और महागठबंधन जहां चुनाव प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वहीं दोनों गठबंधनों के भीतर बगावत की चिंगारी भी अब खुलकर सामने आने लगी है। राष्ट्रीय जनता दल ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो विधायकों, 5 पूर्व विधायकों, विधान परिषद के पूर्व सदस्यों समेत कुल 27 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया।

जिन दो विधायकों को निष्कासित किया गया है उनमें छोटे लाल राय और मोहम्मद कामरान शामिल हैं। इन पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करने या फिर निर्दलीय रूप से चुनावी मैदान में उतरने का आरोप था। राजद ने कहा कि उनका यह आचरण संगठन की साख को नुकसान पहुंचाने वाला है, इसलिए अनुशासन समिति की सिफारिश पर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है। निष्कासित नेताओं में सबसे बड़ा नाम परसा से मौजूदा विधायक छोटे लाल राय का है, जिन्हें राजद का पुराना और प्रभावशाली चेहरा माना जाता है।

Advertisement

छोटे लाल राय के अलावा कटिहार के पूर्व विधायक राम प्रकाश महतो, मुजफ्फरपुर के पूर्व विधायक अनिल सहनी, बड़हरा के पूर्व विधायक सरोज यादव, मुजफ्फरपुर से विधान परिषद के पूर्व सदस्य गणेश भारती और परिहार की पूर्व मुखिया रितू जायसवाल भी सूची में शामिल हैं। टिकट न मिलने से नाराज कई नेताओं ने निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ने या विरोधी दलों के उम्मीदवारों का समर्थन करने का रास्ता अख्तियार कर लिया था, जिसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

Advertisement

पार्टी की सूची में गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान, नरपतगंज के पूर्व विधायक अनिल यादव, भागलपुर के अवनीश कुमार, चेरिया बरियारपुर के राम रखा महतो, शेरघाटी के भगत यादव, वैशाली के संजय राय, संदेश के मुकेश यादव, दरभंगा के कुमार गौरव और राजीव कुशवाहा समेत कई अन्य नाम शामिल हैं।

इन सभी नेताओं की प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है और भविष्य में किसी भी संगठनात्मक जिम्मेदारी या चुनावी भूमिका में उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों और “दलों की विचारधारा की अवहेलना” के आरोप में पूर्व मंत्री सहित 11 नेताओं को निष्कासित किया था।

Advertisement
×