मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bihar Elections 2025 : बिहार गठबंधन में सीट बंटवारे पर सस्पेंस खत्म, खड़गे ने दिया समाधान का संकेत

बिहार में सीट बंटवारे का मुद्दा सुलझा लिया जाएगा: खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे
Advertisement

Bihar Elections 2025 : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे को ‘‘सुलझा लिए जाने' की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं की एक बैठक (सीईसी) आज दोपहर बाद होगी, जिसमें वह डिजिटल माध्यम से शामिल होंगे।

बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में गतिरोध से संबंधित एक सवाल के जवाब में खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम इसे सुलझाने जा रहे हैं। आज दोपहर 2.30 बजे एक बैठक है। मैं भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हो रहा हूं। हम इसे सुलझा रहे हैं...।"

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा, "हम अभी यह नहीं बताएंगे कि हमने कितनी सीटें तय की हैं। आज की बैठक में हम उन सीटों पर चर्चा करेंगे जिन पर हमें समझौता करना होगा और जिन पर कोई मतभेद नहीं है। दोपहर 2.30 बजे के बाद पता चलेगा कि कितनी सीटों पर आज फैसला होगा और कितनी सीटों पर कल।"

खड़गे को पिछले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिली थी और उसके बाद मीडिया के साथ उनकी पहली बातचीत थी। अस्पताल में उन्हें पेसमेकर लगाया गया था। निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आगामी छह नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।

Advertisement
Tags :
Bihar assembly electionsBihar Assembly Elections 2025Congress Grand AllianceDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMallikarjun Khargeकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजबिहार विधानसभा चुनावमल्लिकार्जुन खड़गेहिंदी समाचार
Show comments