Bihar Election: महागठबंधन में शामिल RJD व कांग्रेस ने जारी की सूची, पांच सीटों पर आपस में भिड़ेगा गठबंधन
Bihar Election: राजद ने 143 और कांग्रेस ने 61 उम्मीदवार मैदान में उतारे
Bihar Election: बिहार में महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) व कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। 61 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कुछ सीटों पर विपक्षी गठबंधन के एक से अधिक उम्मीदवारों के मैदान में होने से “दोस्ताना मुकाबले” की संभावना भी बनी हुई है।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिनमें से पांच सीटों पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब दूसरे और अंतिम चरण के नामांकन की समयसीमा समाप्त होने में अब बहुत कम समय बचा है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिनमें से पांच सीटों पर ‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
इस घोषणा के साथ उन अटकलों पर विराम लग गया कि राजद कटुंबा सीट से चुनाव लड़ेगी, जो वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम के पास है। पार्टी ने वैशाली, लालगंज और कहलगांव सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ, जबकि तारापुर और गौड़ाबोराम सीटों पर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है।
वहीं, कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुल 61 उम्मीदवार घोषित किये हैं। पार्टी ने पांच बार में कुल 61 उम्मीदवारों की घोषणा की है, हालांकि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चले लंबे गतिरोध के चलते घटक दलों की सीटों की संख्या को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी। कुछ ऐसी सीटें हैं जहां विपक्षी महागठबंधन के एक से अधिक घटक दलों के उम्मीदवार हैं।
यदि इन जगहों पर उम्मीदवारों के नाम वापस लेने को लेकर सहमति नहीं बनती है तो कुछ सीटों पर "दोस्ताना मुकाबला" भी हो सकता है। पार्टी ने सोमवार को सुपौल से मिन्नत रहमानी को उम्मीदवार घोषित किया। पार्टी ने इस सीट पर पहले अनुपम को टिकट दिया था, लेकिन उनकी उम्मीदवारी वापस ले ली गई क्योंकि अनुपम के कुछ पुराने ट्वीट के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया जिनमें उन्होंने कांग्रेस से बाहर रहते हुए राहुल गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी की थी।
सितंबर, 2024 में कांग्रेस में शामिल होने से पहले अनुपम ‘युवा हल्ला बोल' नामक संगठन के अध्यक्ष थे। वह लगातार बेरोजगारी, युवाओं की समस्याएं और नीट पेपर लीक जैसे मुद्दे उठाते रहे हैं।
कांग्रेस ने रविवार देर रात छह उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। वाल्मीकिनगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से आबिदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिकंदरा से विनोद चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।
पार्टी ने बृहस्पतिवार को अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के नाम प्रमुख थे।
कांग्रेस ने शुक्रवार को दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से ऋषि नारायण मिश्रा को प्रत्याशी घोषित किया, जो पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पौत्र हैं। पार्टी ने शनिवार को पांच और उम्मीदवार घोषित किए थे। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।