Bihar Election Date: बिहार में आज बजेगी चुनावी रणभेरी, निर्वाचन आयोग शाम 4 बजे करेगा कार्यक्रम घोषित
Bihar Election Date: बिहार में विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा आज हो जाएगी। निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा करेगा। राज्य की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो...
Bihar Election Date: बिहार में विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा आज हो जाएगी। निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा करेगा। राज्य की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, ऐसे में आयोग की यह घोषणा लंबे समय से प्रतीक्षित थी।
इससे पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने संकेत दिया था कि बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव प्रक्रिया में 17 नई पहलें लागू की जा रही हैं, जो न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगी।
पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव को “छठ महापर्व” की तरह, लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आयोग सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करेगा ताकि हर मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।