Bihar Election 2025 : मल्लिकार्जुन खड़गे का भाजपा-जदयू पर वार, कहा- 20 साल में बिहार के युवाओं से छीन लिए सपने
भाजपा-जदयू ने बिहार के युवाओं के हर अवसर को छीना, अब बदलाव का समय : खड़गे
Bihar Election 2025 : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने पिछले 20 वर्षों के अपने शासन में बिहार के युवाओं से हर अवसर और सपना छीन लिया, लेकिन अब राज्य के आत्मसम्मान को बहाल करने का समय आ गया है।
खड़गे ने कहा कि अब महागठबंधन के ‘न्याय संकल्प' को दोहराने का समय आ गया है। बिहार के लोग जहां भी जाते हैं, मेहनत और हुनर से उन शहरों की किस्मत चमका देते हैं लेकिन वे अपने बिहार की तक़दीर अब तक क्यों नहीं बदल पाए? क्योंकि बीते 20 सालों में भाजपा-जदयू ने बिहार के युवाओं से हर मौका, हर सपना छीन लिया। उन्हें मजदूरी करने के लिए मजबूर कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि उद्योग क्षेत्र में रोजगार के मामले में बिहार देश में 23वें स्थान पर है। पूरे राज्य में सिर्फ 1.3 लाख लोग ही इस क्षेत्र में काम करते हैं, जिनमें से केवल 36,135 स्थायी कर्मचारी हैं। अब वक्त है बदलाव का, बिहार का स्वाभिमान फिर जगाने का है।
खड़गे ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें बिहार में युवाओं के विकास के लिए ‘महागठबंधन' द्वारा किए गए वादे शामिल हैं। महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा भी शामिल है।

