Bihar: घर में मृत मिला कांग्रेस नेता शकील अहमद का बेटा, पंखे से लटका था शव
पटना, 3 फरवरी (भाषा)
Shakeel Ahmed son death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान का पुत्र सोमवार को पटना में उनके आधिकारिक आवास पर मृत पाया गया। एयान अहमद खान का शव पटना शहर के सचिवालय इलाके में उनके पिता और बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के आधिकारिक आवास पर छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कांग्रेस नेता का पुत्र सोमवार को गर्दनी बाग इलाके में विधायक आवास पर छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया।
फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटनास्थल से सभी वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। संबंधित अधिकारियों द्वारा सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संदेह है कि एयान अहमद ने आत्महत्या की है। खान कटिहार जिले की कदवा विधानसभा सीट से विधायक हैं।
बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए एक्स पर लिखा, ‘‘बिहार कांग्रेस के विधानसभा में विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान जी के सुपुत्र एयान अहमद खान की आकस्मिक मृत्यु की खबर से स्तब्ध हूँ। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ओम शांति।''