Bihar Assembly Elections : तेजस्वी यादव बोले- ‘हर बिहारी बनेगा मुख्यमंत्री', बिहार चुनाव बदलाव का पर्व
यादव ने ‘एक्स' पर एक भावनात्मक पोस्ट के माध्यम से मतदाताओं से की अपील
Bihar Assembly Elections : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव बदलाव का पर्व होगा और “हर बिहारी मुख्यमंत्री बनेगा।” निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने ‘एक्स' पर एक भावनात्मक पोस्ट के माध्यम से मतदाताओं से अपील की।
उन्होंने लिखा कि बिहार आने वाले विधानसभा चुनावों में बदलाव के लिए मतदान करेगा। 20 साल बाद एक भव्य पर्व आएगा जो दुख और तकलीफों को मिटा देगा। उस दिन हर बिहारी तेजस्वी के साथ जीत का जश्न मनाएगा क्योंकि उस दिन हर बिहारी बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा यानी चेंज मेकर। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराने की घोषणा की। छह और 11 नवंबर को मतदान होगा। वहीं मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक संपन्न कर ली जाएगी।
तेजस्वी ने पोस्ट में कहा कि मेरे प्यारे बिहारवासियों, 14 नवंबर 2025 ,यह तारीख याद रखिए। यह दिन बिहार के उज्जवल भविष्य, परिवर्तन, विकास और उत्थान की स्वर्णिम शुरुआत के रूप में इतिहास में दर्ज होगा। बदलाव का बिगुल बज चुका है। अब हर बिहारी को पूरे समर्पण और ऊर्जा के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए आगे आना है। पूर्व सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके यादव ने दावा किया कि बिहार के युवा बेरोजगारी खत्म करने के लिए वोट देंगे। तेजस्वी सबको सरकारी नौकरी देगा। जो राजग सरकार 17 साल में नहीं कर सकी, हमने 17 महीने में कर दिखाया। जो काम इस सरकार ने 20 साल में नहीं किया, हम उसे 20 महीने में पूरा करेंगे।
तेजस्वी ने कहा कि सबके सहयोग से हम एक बेहतर, विकसित और नया बिहार बनाएंगे। यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर प्रहार किया और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पेपर लीक, घोटालों और खराब सार्वजनिक ढांचे जैसी समस्याओं को गिनाया, जिनसे बिहार पिछले दो दशकों से जूझता रहा है। उन्होंने लिखा कि 20 साल से बिहार ने दर्द, पीड़ा, अपराध, हिंसा, हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार, भयावह अपराध जैसे मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड, रिश्वत, भ्रष्टाचार, 100 से अधिक घोटाले, शोषण, पेपर लीक, जनादेश की चोरी, लाठीचार्ज, महिलाओं का अपमान, पलायन, बेरोजगारी, महंगाई, बाढ़, सुखाड़... सब कुछ झेला है। यादव ने नेतृत्व परिवर्तन की मांग करते हुए कहा कि बिहार को ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो “दूरदर्शी, निडर और गरीबों, दलितों तथा वंचितों के अधिकारों के प्रति समर्पित” हो।
उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसा नेता चाहिए जो साहसी, ऊर्जावान, दूरदर्शी, निर्भीक, स्वाभिमानी, सिद्धांतवादी, संस्कारी और समाजवादी हो जो गरीबों, दलितों, शोषितों और वंचितों के अधिकारों के लिए लड़ सके। तेजस्वी ने अंत में मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और भरोसा जताया कि बिहार इस बार बदलाव के पक्ष में मतदान करेगा। यह केवल चुनाव तारीखों की घोषणा नहीं बल्कि बिहार में बदलाव के पर्व की शुरुआत है। दिवाली और छठ पूजा के बाद बिहार के 20 साल का इंतजार खत्म होगा।