Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bihar Assembly Elections : EVM में होंगी उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें, सीरियल नंबर भी प्रमुखता से किया जाएगा प्रदर्शित

वर्ष 2015 से ईवीएम पर उम्मीदवारों की श्वेत-श्याम तस्वीरें होती थीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन' (EVM) में अब उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें होंगी। इसकी शुरुआत बिहार विधानसभा चुनावों से होगी। वर्ष 2015 से ईवीएम पर उम्मीदवारों की श्वेत-श्याम तस्वीरें होती थीं, जिन्हें पहचानना कई मतदाताओं के लिए मुश्किल होता था।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बताया कि मशीनों पर सीरियल नंबर भी अधिक प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने ईवीएम मतपत्रों की स्पष्टता और पठनीयता बढ़ाने के लिए चुनाव संचालन नियम, 1961 की धारा 49बी के तहत ईवीएम मतपत्रों के डिजाइन व मुद्रण के मौजूदा दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। अब से ईवीएम पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें छपी होंगी।

Advertisement

बेहतर दृश्यता के लिए उम्मीदवार का चेहरा तस्वीर के तीन-चौथाई हिस्से पर होगा। उम्मीदवारों के क्रमांक और इनमें से कोई नहीं (नोटा) विकल्प भारतीय अंकों के अंतरराष्ट्रीय रूप में छपे होंगे। स्पष्टता के लिए फॉन्ट का आकार 30 होगा और बोल्ड में लिखा होगा। एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए सभी उम्मीदवारों के नाम और ‘नोटा' विकल्प एक ही फॉन्ट प्रकार और आसानी से पढ़े जाने योग्य बड़े आकार में छपे होंगे। ईवीएम मतपत्र 70 जीएसएम कागज पर मुद्रित किए जाएंगे।

विधानसभा चुनावों के लिए निर्दिष्ट ‘आरजीबी वैल्यू' वाले गुलाबी रंग के कागज का उपयोग किया जाएगा। आगामी चुनावों में उन्नत ईवीएम मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा, जिसकी शुरुआत बिहार से होगी। आयोग के मुताबिक, जब 10 साल पहले तस्वीरों का इस्तेमाल शुरू किया गया था, तब इसका उद्देश्य उन निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रम की स्थिति से बचना था, जहां कई उम्मीदवारों के नाम एक जैसे थे या उनके नाम एक जैसे लगते थे।

Advertisement
×