Bihar Assembly Elections : भाजपा की पहली सूची में 9 महिलाओं के नाम, नंदकिशोर यादव का टिकट कटा
भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की
Bihar Assembly Elections : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची मंगलवार को जारी कर दी, जिसमें 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी राज्य में 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
सूची में नौ महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिलीप जायसवाल ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि पार्टी इस बार महिला प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर जोर देगी। पहली सूची में कई बड़े नेताओं को टिकट मिला है। पार्टी ने तारापुर से सम्राट चौधरी, लखीसराय से विजय सिन्हा, सीवान से मंगल पांडे और दानापुर से रामकृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है।
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट इस बार काट दिया गया है। उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूं। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मुझे कोई शिकायत नहीं है। नई पीढ़ी का स्वागत और अभिनंदन है।”
उन्होंने कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उन्हें सात बार विजयी बनाया। यादव ने कहा, “भाजपा उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और प्यार मुझे मिला, उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। सबका आभार।”