Bihar Assembly Election : भाजपा पर तेजस्वी का हमला, कहा- बिहार में कानून-व्यवस्था खत्म, सरकार बेपरवाह
Bihar Assembly Election : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
सारण जिले के मढ़ौरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, “सारण में हर दिन हत्या, डकैती, अपहरण और लूट की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर कोई ध्यान नहीं देते… वह पीड़ितों से मिलने तक नहीं आते। यह सरकार की घोर असंवेदनशीलता है।”
उन्होंने लोगों से अपील की, “कानून-व्यवस्था मजबूत करने, नौकरियों और जन शिकायतों के समाधान के लिए महागठबंधन को वोट दीजिए।” यादव ने यह भी दोहराया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो राज्य में हर परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
