Bihar Assembly Election : कांग्रेस की बड़ी कार्यवाही, 43 नेताओं को मिला कारण बताओ नोटिस
Bihar Assembly Election : कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी-विरोधी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने के लिए मंगलवार को पूर्व मंत्री सहित 43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया। पार्टी की अनुशासन समिति ने आधिकारिक लाइन से हटकर बयान देने के आरोप में इन नेताओं को नोटिस भेजा है।
जिन नेताओं को नोटिस दिया गया उनमें पूर्व मंत्री वीणा शाही, कांग्रेस सदस्य मधुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश के पूर्व महासचिव कैसर खान, पूर्व विधायक सुधीर कुमार और विधान परिषद के पूर्व सदस्य अजय कुमार सिंह शामिल हैं। कांग्रेस की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद यादव ने कहा कि सभी नेताओं को 21 नवंबर दोपहर तक समिति के समक्ष अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के भीतर जवाब नहीं मिलने पर समिति सख्त कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी, जिसमें छह वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन भी शामिल है। समिति ने कहा कि अनुशासन व एकता पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं और इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की क्षति को गंभीरता से लिया जाएगा।
