मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bihar Assembly Election : बेरोजगारी पर वार, तेजस्वी का बड़ा ऐलान- हर परिवार में नौकरी ही हमारा संकल्प

हमें ऐसा बिहार बनाना है जो अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त हो, जहां निवेश एवं विकास हो : तेजस्वी
Advertisement

Bihar Assembly Election : ‘इंडिया' गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि दो दशकों की सरकार के बावजूद बिहार आज भी गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध की मार झेल रहा है।

सिमरी बख्तियारपुर स्थित महंत मिठ्ठू दास हाई स्कूल में जनसभाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, “एक बिहारी होने के नाते मुझे पीड़ा होती है कि बिहार आज भी गरीब राज्य है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। हमें ऐसा बिहार बनाना है जो अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त हो, जहां निवेश एवं विकास हो। जो काम राजग सरकार 20 साल में नहीं कर पाई, उसे हम 20 महीने में कर दिखाएंगे। किसानों और मजदूरों की हालत खराब है। मैं आप सबसे आग्रह करने आया हूं कि तेजस्वी यादव को एक मौका दीजिए।”

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि 20 साल से बिहार में और 11 साल से केंद्र में राजग की सरकार है, लेकिन बिहार की प्रति व्यक्ति आय आज भी देश में सबसे कम है। शाह ने कहा कि चुने गए विधायक तय करेंगे कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा। भाजपा ने ‘चाचा' को हाईजैक कर लिया है। अगर राजग सत्ता में आया तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। मोदी जी ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। 11 साल में 22 करोड़ नौकरियां कहां गईं?

उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव मोदी से नहीं डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा। दो लोग बिहार में आए हैं और बिहार को चला रहे हैं। बताइए, बिहार को चलाएगा - बिहार या बाहरी? क्या आप पेपर लीक और भ्रष्टाचार से आजादी नहीं चाहते? नया सरकार बनाइए, विकास और प्रगति की नई गाड़ी पर सवार होइए।

उन्होंने कहा कि 17 महीनों में हमने बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी), टीआरई-3 और टीआरई-4 के माध्यम से नौकरियां दीं लेकिन उसके बाद सरकार उस रफ्तार को बरकरार नहीं रख पाई। 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी। तेजस्वी वादा करता है कि सरकार बनने के बाद हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। सरकार बनी तो एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए से घटाकर 500 रुपए और वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए करेंगे।

Advertisement
Tags :
BiharBihar assembly electionsBihar Assembly Elections 2025Bihar electionsChief Minister postDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Alliancelatest newsTejashwi Yadavदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments