Bihar Assembly Election : पहली सूची के साथ बिहार फतह का ऐलान, आप का सभी 243 सीटों पर चुनावी रण में उतरने की तैयारी
बिहार: विधानसभा की सभी 243 सीट पर लड़ेगी ‘आप', पहली सूची जारी की
Bihar Assembly Election : आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को बिहार में विधानसभा की सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए राज्य की राजनीति में औपचारिक रूप से प्रवेश किया। ‘आप' के बिहार प्रभारी अजेश यादव ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि पार्टी दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार और विकास के मॉडल को बिहार में दोहराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा, “हमारे पास शासन और विकास का प्रमाणित मॉडल है। आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा पूरे देश में हो रही है। दिल्ली की जीत में पूर्वांचल के लोगों का बड़ा योगदान रहा था।” यादव ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जब दिल्ली में सरकार बनाने में बिहार के लोग हमारी मदद कर सकते हैं तो बिहार में क्यों नहीं?”
पहली सूची में जिन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं उनमें बेगूसराय से मीरा सिंह, पूर्णिया जिले की कसबा विधानसभा सीट से भानु भारतीय, पटना की फुलवारी सीट से अरुण कुमार रजक, बांकीपुर सीट से पंकज कुमार, मोतिहारी की गोविंदगंज सीट से अशोक कुमार सिंह और बक्सर सीट से सेवानिवृत्त कैप्टन धर्मराज सिंह शामिल हैं। राज्य के सह प्रभारी अभिनव राय ने स्पष्ट किया कि पार्टी किसी भी राजनीतिक गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी। उन्होंने कहा, “हमारा गठबंधन बिहार की जनता के साथ है। हम किसी दल या मोर्चे से समझौता नहीं करेंगे।”
यादव ने दिल्ली व पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा, “प्रशांत किशोर अब सुधारों की बात कर रहे हैं, जबकि हमने उन्हें पहले ही जमीन पर उतार दिया है।” यादव ने बताया कि पार्टी अपने स्टार प्रचारकों की सूची शीघ्र जारी करेगी। उन्होंने कहा, “हमारे शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और भगवंत मान पहले भी बिहार का दौरा कर चुके हैं।”