मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bigg Boss 19 : 'योग्य व्यक्ति बाहर चला गया', राहुल वैद्य ने एविक्शन पर उठाए सवाल, कहा- बसीर टॉप 2 में होता

राहुल ने लिखा कि उन्हें बसीर के बेघर होने पर बुरा लगा
Advertisement

मुंबई (महाराष्ट्र)

Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 दिन-प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है। इसी बीच, 'वीकेंड का वार' के हालिया निष्कासन एपिसोड ने प्रतियोगियों और प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया है। दरअसल, रविवार रात डबल एलिमिनेशन में बसीर अली और नेहल चुडासमा को बाहर कर दिया गया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।

Advertisement

फैंस ने बसीर के निष्कासन को "अनुचित" बताया और उन्हें सीजन के सबसे "योग्य" प्रतियोगियों में से एक कहा। वहीं निराशा व्यक्त करने वालों में गायक और बिग बॉस 14 के उपविजेता राहुल वैद्य भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि वह बसीर के "इतनी जल्दी" घर से बाहर जाने से निराश हैं। एक्स के बारे में अपने विचार साझा करते हुए, राहुल ने लिखा कि उन्हें बसीर के बेघर होने पर "बुरा लगा"।

उन्हें लगता है कि "कई अयोग्य लोग" अभी भी घर के अंदर हैं। अपने पोस्ट में गायक ने लिखा कि मुझे बुरा लगा कि बसीर इतनी जल्दी बाहर हो गया। अगर उसके पास कोई मजबूत प्रतिद्वंद्वी होता, तो वह टॉप 2 में होता। दुर्भाग्य से उसके कोई बड़े मुद्दे बने ही नहीं। दुर्भाग्य दोस्त...शुभकामनाएं।

Advertisement
Tags :
Baseer Ali's eliminationBaseer BobBaseer EvictionBigg Boss 19Bigg Boss NewsBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsNehal Chudasama0Rahul Vaidyasalman khanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments